अशोक नगरताज़ा ख़बरें

करीला मेला की व्यवस्थाएं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी और भी बेहतर हों-कलेक्‍टर श्री द्विवेदी तीन दिवसीय करीला मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न —

तहसील बहादुरपुर की ग्राम पंचायत जसैया के ग्राम कानीखेडा में मध्‍यप्रदेश तीर्थ स्‍थल मां जानकी करीला धाम में रंगपंचमी पर 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक लगने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेला की व्यवस्थाएं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी और भी बेहतर हों यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं माता जानकी के दर्शन हेतु आवश्‍यक सुरक्षा के साथ सुविधाएं एवं व्‍यवस्‍थाएं कराई जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को तीन दिवसीय करीला मेला की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में करीला मंदिर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि करीला धाम माता जानकी मंदिर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेला में सभी नोडल अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ श्रद्धापूर्वक सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करें। उन्‍होंने कहा कि अधिकारी अपने दायित्‍वों के निर्वहन में कसौटी पर खरा उतरें और बेहतर सेवाभाव से कार्य करें। बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि सम्‍पूर्ण मेला स्‍थल को 06 सेक्‍टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्‍येक सेक्‍टर में एक-एक पुलिस चौकी, चिकित्‍सा स्‍टाफ एवं एम्‍बूलेंस सहित अस्‍थाई चिकित्‍सालय की व्‍यवस्‍था रहे यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रत्‍येक सेक्‍टर में एक-एक फायरबिग्रेड की व्‍यवस्‍था रहे यह सुनिश्चित किया जाए। पूर्व की भांति इस बार भी मेला में आने वाले श्रृद्धालुओं को स्‍वच्‍छ पेयजल उपलब्‍ध हो। उन्‍होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्‍वच्‍छ पेयजल की आपूर्ति सबसे बडा चेलेंज है। इस हेतु 09 ट्यूबेलों के माध्‍यम से आपूर्ति सुनिश्चित रखी जाए। उन्‍होंने कहा कि मेले के दौरान अधिक भीड़ होने के कारण पानी के टेंकर की आवाजाही नही हो पाती है। इस हेतु पानी की लाईन डालकर जगह-जगह पर रखी पानी की टंकियों को पाईप लाईन द्वारा भरे जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्‍होंने विद्युत विभाग,पीएचई एवं पीडब्‍ल्‍यूडी द्वारा समन्‍वय कर जल श्रोतों पर विद्युत व्‍यवस्‍था कराये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कोंचा डेम की पुलिया को दुरूस्‍त कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्‍होंने कहा कि मेले के दौरान नारियल एवं अगरबत्‍ती मंदिर परिसर में पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। उन्‍होंने दुकानदारों को आवंटित जगह पर रहकर सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार अपनी आवंटित जगह से बा‍हर आकर आवागमन में व्‍यधान उत्‍पन्‍न करता पाया गया,तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। उन्‍होंने मंदिर परिसर के बाहर दो बडी एलईडी लगाने के निर्देश दिए। जिससे श्रद्धालुओं को मां जानकी माता के दर्शन सुगमता के साथ हो सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़,जिला वनमण्‍डाधिकारी श्रीमती प्रियांशी सिंह, अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन.एस.नरवरिया,एसडीएम श्री वरूण अवस्‍थी,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री मनीष धनगर, श्री इसरार खांन, सिरोंज एसडीएम,बीना एसडीएम, करीला ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेंद्र यादव सहित जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!