
जिलाधिकारी ने शस्त्र का दुरुपयोग करने वालो पर निरस्त की कार्यवाही।
अभी तक 41 शास्त्र का लाइसेंस हो चुका है निरस्त।
जिले में लाइसेंस बनाने और समयावधि पर शास्त्र न खरीदने वालों को निरस्त करने की प्रकिया हुई तेज।
लाइसेंस बनने के बाद शस्त्र न खरीदने वालों के शास्त्र लाइसेंस होने निरस्त।
जिले में कुल 7161 लाइसेंस अभी तक कार्यालय से हुआ है जारी।
डीएम के आदेश के बाद 55 लाइसेंसों को निरस्त करने की प्रकिया हुई तेज।
चुनाव आचार संहिता के दौरान शस्त्र जमा न करने वालो के शास्त्रों को किया जाएगा निरस्त।