
सिद्धार्थनगर बर्डपुर। सहायक आयुक्त खाद्य पुनीत कुमार पांडेय की टीम ने बुधवार को बर्डपुर बाजार स्थित बेसन के कारखाने में पहुंचकर जांच की। इसमें मटर के दाल का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा।सहायक आयुक्त पुनीत पांडेय टीम के साथ बर्डपुर में दुकानों की जांच करने के लिए पहुंचे।उन्होंने बताया कि जांच टीम बर्डपुर पहुंची कि उससे पहले ही सभी दुकान बंद कर दिया। बाजार में राधेश्याम अपने घर में ही बेसन कारखाना चलाते हैं। कार्रवाई के लिए पहुंचे की वह भी बंद करके भाग गए। जिस कारण मकान सील करने की कार्रवाई चल रही था कि बाद में वह आया तो लोगों ने समझा बुझाकर कारखाने का ताला खुलवाया। जिनके खिलाफ जांच के लिए मटर दाल का चार नमूना लिया गया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी एल।सहायक आयुक्त खाद्य ने कहा कि जांच में व्यापारियों को सहयोग करना चाहिए। लेकिन देखा जा रहा है क टीम पहुंचने पर व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके भाग जा रहे हैं। दुकानदार गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री का प्रयोग करें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय गिरजेश दुबे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र नाथ वर्मा, इंद्रेश कुमार आदि मौजूद रहे।