Uncategorizedताज़ा ख़बरें

*ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण दल लहार द्वार 5वी और 8वी बोर्ड परीक्षाओं का किया निरीक्षण* आज दिनांक 13 मार्च 2024 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार आयोजित, 5वी और 8वी की बोर्ड परीक्षाओं को भयमुक्त वातावरण में नकल रहित,सफल संचालन के लिये विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल, जिसमे ,खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया और BAC उमाशंकर त्रिपाठी द्वारा लहार में संचालित बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण किया जिसमें परीक्षा केन्द्र, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय लहार, शासकीय सी.एम.राइज माध्यमिक विद्यालय कैंपस-2 लहार और अनुदान प्राप्त अशोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार का निरीक्षण किया, जिसमें विकासखंड लहार के अंतर्गत आज कक्षा आठवीं में विषय संस्कृत का पेपर संचालित मिला, विकासखंड लहार के अंतर्गत कुल दर्ज परीक्षार्थी 3520 जिनमे से 3215 परीक्षार्थी उपस्थित और 305 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, नकल प्रकरण निरंक रहा ,परीक्षा में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ, पीने के पानी, प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था सभी परीक्षा केन्द्रों पर देखने को मिली ,परीक्षा विधिवत एवं शांतिपूर्ण संचालित पाई गई, निरीक्षण दल प्रमुख खंड स्त्रोत समन्वयक लहार अजय झा जी द्वारा सभी परीक्षा केन्द्राध्यक्षो को निर्देशित किया,कि परीक्षा में किसी भी बाहरी एवं मीडिया कर्मी को परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति प्रशासन से नहीं है, सभी पर्यवेक्षक समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा को भय मुक्त वातावरण में नकल रहित सफल संचालित कराये।

*ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण दल लहार द्वार 5वी और 8वी बोर्ड परीक्षाओं का किया निरीक्षण*

आज दिनांक 13 मार्च 2024 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार आयोजित, 5वी और 8वी की बोर्ड परीक्षाओं को भयमुक्त वातावरण में नकल रहित,सफल संचालन के लिये विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल, जिसमे ,खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया और BAC उमाशंकर त्रिपाठी द्वारा लहार में संचालित बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण किया जिसमें परीक्षा केन्द्र, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय लहार, शासकीय सी.एम.राइज माध्यमिक विद्यालय कैंपस-2 लहार और अनुदान प्राप्त अशोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार का निरीक्षण किया, जिसमें विकासखंड लहार के अंतर्गत आज कक्षा आठवीं में विषय संस्कृत का पेपर संचालित मिला, विकासखंड लहार के अंतर्गत कुल दर्ज परीक्षार्थी 3520 जिनमे से 3215 परीक्षार्थी उपस्थित और 305 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, नकल प्रकरण निरंक रहा ,परीक्षा में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ, पीने के पानी, प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था सभी परीक्षा केन्द्रों पर देखने को मिली ,परीक्षा विधिवत एवं शांतिपूर्ण संचालित पाई गई, निरीक्षण दल प्रमुख खंड स्त्रोत समन्वयक लहार अजय झा जी द्वारा सभी परीक्षा केन्द्राध्यक्षो को निर्देशित किया,कि परीक्षा में किसी भी बाहरी एवं मीडिया कर्मी को परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति प्रशासन से नहीं है, सभी पर्यवेक्षक समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा को भय मुक्त वातावरण में नकल रहित सफल संचालित कराये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!