
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मेराल
थाना प्रभारी के रूप में कार्य संभाले प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल को गढ़वा में सर्किल ऑफिसर का प्रभार मिलने के बाद सोमवार को मेराल थाना परिवार द्वारा अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ तथा डायरी एवं पेन देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।
नए थाना प्रभारी विष्णु कांत रविवार को मेराल थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया है प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल को सभी पुलिस पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाया तथा अपना मार्गदर्शन हमेशा देते रहने के लिए आग्रह किया। डीएसपी चिरंजीव मंडल ने कहा कि मेराल का कार्यकाल मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। वहीं नए थाना प्रभारी विष्णुकांत ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना, अपराध नियंत्रण तथा आम लोगों को हर संभव सहयोग एवं सुरक्षा दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी।
इससे पूर्व श्री विष्णुकांत रांची जिला के दशम फॉल थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।इस अवसर पर एस आई अरुण कुमार रवानी, निरंजन पांडे ए एस आई अखिलेश्वर प्रसाद सिंह हवलदार श्याम रविदास ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।