
सशक्तीकरण सिर्फ स्वयं के लिए नहीं , दूसरों को भी करें जागरूक
अलीगढ़
मंगलायतन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विवि की संस्था कदम व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाया गया । कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का विषय महिलाओं में निवेश करें , राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें था । शुभारंभ डा . राजेश उपाध्याय , डा . पूनम रानी , डा . सोनी सिंह ने किया ।
मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण सिर्फ स्वयं के लिए नहीं है । संभागीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने महिलाओं को शिक्षित बनने का आह्वान किया । लव मित्तल ने कन्या छात्रवृति योजना की जानकारी दी । डा . प्रेमलता ने सोना जागना मैंने मां के नाम लिखा है .. कविता पढ़ी ।
दिव्यांग शालिनी शर्मा ने कहा कि आज कुछ भी असंभव नहीं है । डा . अभिषेक ने भी विचार व्यक्त किए । डा . उन्नति जादौन , विलास पालके , देवाशीष चक्रवर्ती , विज्ञान फाउंडेशन की गौरी पाराशर , रवि आदि थे ।