Uncategorizedताज़ा ख़बरेंबड़वानीमध्यप्रदेश

नगर पालिका टीम के साथ बस स्टेण्ड अंजड एवं यातायात मार्ग में लग रही दुकानों की गई व्यवस्था*

 

अंजड़। निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया थाना प्रभारी अंजड के नेतृत्व में पुलिस जन संवाद आयोजन किया गया था जिसमें गणमान्‍य नागरिको एंव कस्‍बा अंजड की आम जनता द्वारा हाट बाजार के दिन रोड़ पर दुकाने लगने से यातायात अवरुद्ध रहने संबंधी समस्‍या होना बताया था इसी तारतम्‍य मे थाना अंजड पुलिस द्वारा नगर पालिका सीएमओ  राकेश चौहान व नगर पालिका कर्मचारी तथा राजस्व विभाग अमले के साथ कस्‍बा अंजड मे आम रोड पर दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाया गया एवं दुकानदारों को रोड पर दुकान के सामने सामान नहीं रखने की हिदायत दी गई तथा चालानी कार्रवाई कराई गई एवं आम रोड व्यवस्थित कराया गया माइक से अनाउंस कर कर सभी दुकानदारों को समझाइश दी गई भविष्य में रोड पर अतिक्रमण नहीं करें एवं वाहन खड़े नहीं करें नगर पालिका के साथ लगातार कार्रवाई की जा रही है एवं आम जनता को जागरुक कर समझाईश दी जा रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!