Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंराजस्थान

यहां शार्ट सर्किट से लगी आग मची अफरातफरी

यहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी
पाली जिले के रोहट पंचायत समिति के पीछे झाडि़यों में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जो हवा के साथ विकराल हो गई। इसके बाद गोशाला के टैंकरों से आग पर काबू पाया गया।हुआ यों कि पंचायत समिति के पीछे झाडि़यों में आग की लपटें दिखी तो पंचायत समिति के कार्मिक व ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग काबू नहीं हुई। इस पर श्री राधे कृष्ण गौशाला से ढलाराम वाल्मीकि दो पानी के टैंकर लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच सूचना पर पाली से दमकल भी पहुंच गई। लेकिन, दमकल के पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई। इस दौरान पंचायत समिति के करण सिंह, लक्ष्मणसिंह, अर्जुनसिंह, महेन्द्र कंसारा, अर्जुन जाट, भागीरथ, श्रवण पटेल, अमजीत पठान मौके पर मौजूद रहे।
पाली जिले के रोहट क्षेत्र में दमकल की खलती कमी

यहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी
पाली जिले के रोहट पंचायत समिति के पीछे झांडियो में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते ग्रामीण।
पाली जिले के रोहट पंचायत समिति के पीछे झाडि़यों में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जो हवा के साथ विकराल हो गई। इसके बाद गोशाला के टैंकरों से आग पर काबू पाया गया।
हुआ यों कि पंचायत समिति के पीछे झाडि़यों में आग की लपटें दिखी तो पंचायत समिति के कार्मिक व ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग काबू नहीं हुई। इस पर श्री राधे कृष्ण गौशाला से ढालाराम वाल्मीकि दो पानी के टैंकर लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच सूचना पर पाली से दमकल भी पहुंच गई। लेकिन, दमकल के पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई। इस दौरान पंचायत समिति के करण सिंह, लक्ष्मणसिंह, अर्जुनसिंह, महेन्द्र कंसारा, अर्जुन जाट, भागीरथ, श्रवण पटेल, अमजीत पठान मौके पर मौजूद रहे।
रोहट में दमकल की खलती कमी
रोहट उपखंड क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है। इन दिनों लगातार रोहट क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं हो रही है। इस पर काबू पाने के लिए पाली से दमकल को सूचना देकर बुलाना पड़ रहा है। ऐसे में रोहट कस्बे में दमकल की बहुत अधिक आवश्यकता है। रोहट उपखंड मुख्यालय पर दमकल होने से आग की घटना पर तुरंत काबू पाया जा सकता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!