Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंराजनीति

*विधायक राजपुरोहित ने चेन्नई से जोधपुर वाया भिलड़ी, जालौर, समदड़ी नियमित ट्रेन प्रारम्भ करने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा।*

रेल मंत्री को लिखा पत्र

*विधायक राजपुरोहित ने चेन्नई से जोधपुर वाया भिलड़ी, जालौर, समदड़ी नियमित ट्रेन प्रारम्भ करने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा।*

जालौर।(संजीव कुटल)

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि चेन्नई सहित दक्षिण भारत में निवासरत जालौर / राजस्थान के प्रवासियो ने ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि जालौर राजस्थान के निवासी बडी संख्या में चेन्नई सहित दक्षिण भारत में निवासरत है परन्तु चैन्नई से जालौर नियमित ट्रेन सुविधा नहीं होने के कारण उनको आने-जाने में काफी असुविधा होती है तथा गत दो दशक से नियमित ट्रेन चलाये जाने बाबत जालौर /राजस्थान के प्रवासियो / जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मांग की जाती रही है इस विषय को विधायक राजपुरोहित ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संज्ञान में दिलाते हुए कहा कि चेन्नई से जोधपुर वाया भिलड़ी, जालौर, समदड़ी नियमित संचालित की जावे जिससे चेन्नई सहित दक्षिणी भारत में प्रवास करने वाले राजस्थानी सुगमता से राजस्थान की यात्रा कर सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!