Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

300 छात्र- छात्राओं को DNIIT कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट ने वितरित किया प्रमाण पत्र

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी एवं सूचना संस्थान द्वारा ओ लेवल के 45, ट्रिपल सी के 43, सर्टिफाइड कंप्यूटर एप्लीकेशन अकाउंटिंग एंड पब्लिशिंग 41, डाटा इंट्री ऑपरेटर के 59, उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 103, इंटरनेट ऑफ थिंग्स के 22 परीक्षार्थियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया

सिद्धार्थनगर. DNIIT कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा चयनित परीक्षार्थियों को पाठ्यक्रम पूर्ण करने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डुमरियांगज के सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्य अतिथि के रूम में उपस्थित होकर कुल 300 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। समारोह में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी एवं सूचना संस्थान द्वारा ओ लेवल के 45, ट्रिपल सी के 43, सर्टिफाइड कंप्यूटर एप्लीकेशन अकाउंटिंग एंड पब्लिशिंग 41, डाटा इंट्री ऑपरेटर के 59, उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 103, इंटरनेट ऑफ थिंग्स के 22 परीक्षार्थियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा की DNIIT कंप्यूटर इंस्टिट्यूट जनपद के बच्चों के तकनीकी विकास में बड़ा योगदान सुनिश्चित कर रहा है जिससे जनपद के बच्चें तकनीकि रूप से कुशल होकर रोजगार प्राप्त करेंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं के तकनीकी विकास के लिए बहुत सारे परियोजनाओं का संचालन किया है जिसमें DNIIT कंप्यूटर इंस्टिट्यूट इन बच्चों को तकनीकि रूप से प्रशिक्षित करके महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है जो जनपद के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य का स्पष्ट संकेत है। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन ने बताया की डीएनआईआईटी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चयनित संस्था है जो सरकार के मंशा के अनुरूप युवाओं को तकनीकि रूप से प्रशिक्षित करने का कार्य करता है जिसके क्रम में विभाग द्वारा प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया है। DNIIT के निदेशक अमित त्रिपाठी ने बताया कि संस्था द्वारा NIELIT से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों का नियमित संचालन किया जाता है जो सरकारी नौकरियों मे अनिवार्य कोर्स के रूप में शामिल है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता गुड्डू त्रिपाठी, पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति, समाजसेवी डॉ० अरुण कुमार त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, एडवोकेट अरुण कुमार त्रिपाठी, विजय लक्ष्मी, हिमांशु चतुर्वेदी, नितेश पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!