
इटवा। मोदी सरकार की पूरी अवधि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रही है। इस बार पांच वर्षों के लिए विकसित भारत संकल्प पत्र जारी करने के लिए पार्टी नागरिकों के सुझाव आमंत्रित कर रही हैं। यह बातें पूर्व मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने शनिवार को इटवा कस्बे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने के समय देश के 18500 गावों में बिजली नहीं पंहुची थी। लेकिन आज सौभाग्य योजना के तहत हर गांव ही नहीं बल्कि हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण, काशी में बाबा विश्वनाथ मन्दिर कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण, प्रयागराज में दिव्य भव्य कुंभ, अयोध्या में दीपावली, मथुरा में होली और केदारनाथ परिसर मंदिर का पुर्ननिर्माण भी मोदी सरकार में ही हुआ है। इसी तरह नये संसद भवन का निर्माण और उसमें सेंगोल की स्थापना, कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए की समाप्ति तथा अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए काला कानून तीन तलाक की समाप्ति जैसे ऐतिहासिक कदम भी उठाए गए।