Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

अब अलीगढ़ में छौनकर नई कंपनी अरबन इंफ्राटेक कूड़ा उठाने का कार्य करेगी

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

अब अलीगढ़ में छौनकर नई कंपनी अरबन इंफ्राटेक कूड़ा उठाने का कार्य करेगी

 

अलीगढ़

 

गंदगी , कूड़ा न उठने की समस्या से जूझ रहे महानगर में शुक्रवार से बड़ा बदलाव होने जा रहा है । आज से एटुजेड से कूड़ा उठान का काम छौनकर नई कंपनी अरबन इंफ्राटेक को दिया जा रहा है । 12 साल बाद हो रहे इस बदलाव में कई महत्वपूर्ण शर्तें भी रखी गई हैं । यह कंपनी घर – घर कूड़ा उठान के साथ मुख्य सड़कों व गलियों को साफ रखेगी । शौचालयों की देखरेख व सफाई भी करेगी । किसी भी गृहस्वामी की शिकायत का निस्तारण न होने तक कंपनी को क्लीनचिट नहीं दी जाएगी । नगर निगम सीमा विस्तार से पहले तक कुल 70 वाड़ों में से 35 वाडों से एटूजेड द्वारा कूड़ा उठान किया जा रहा था । जिसका निस्तारण , एटूजेड के मथुरा रोड प्लांट पर किया जाता है । इसका खर्च भी कंपनी को दिया जाता है । इस काम पर कुछ समय से सवाल खड़े हो रहे हैं । बदलाव के तहत एटूजेड का करार 29 फरवरी को खत्म कर दिया गया । अब एटूजेड सिर्फ प्लांट में कूड़ा निस्तारण करेगी । कूड़ा उठान का काम अरबन इंफ्राटेक को दिया गया है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!