Uncategorizedअन्य खबरेकटनीताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

बरही पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा

ट्रैक्टर ट्राली से ढोई जार ही रेत

आपको बता दें मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई कि कटनी जिला बरही तहसील अन्तर्गत बरही के आस पास अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है जिससे बात पर अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में अनुबिभागीय अधिकारी बी के सिंह बिजया राघव गढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अरविन्द कुमार चौबे जी के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कार्य वाही कर टैक्टर ट्राली जप्त किए।

बिना नंबर की टैक्टर ट्राली चालक रितिक कोल पिता नरेश कोल उम्र 19 वर्ष निवासी बुजबुजा,।,
बिना नंबर की टैक्टर ट्राली चालक रमदमन सिंह पिता फूल सिंह गोंड उम्र 23 वर्ष निवासी को भी पंचनामा बनाकर धारा 102 जा फौ में जब्त कर दोनों वाहनों के खिलाफ कार्य वाही करते हुए श्री मान कलेक्टर साहब खनिज साखा कटनी को प्रतीवेदन भेजा गया है
उपरोक्त कार्य में प्रधान आरक्षक श्री व्यास गुप्ता आरक्षक श्री जगत सिंह आरक्षक ब्रज लाल प्रजा पत्नी आरक्षक संतोष सिंह आरक्षक संजय पांडे की अहम भूमिका रही

कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!