आपको बता दें मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई कि कटनी जिला बरही तहसील अन्तर्गत बरही के आस पास अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है जिससे बात पर अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में अनुबिभागीय अधिकारी बी के सिंह बिजया राघव गढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अरविन्द कुमार चौबे जी के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कार्य वाही कर टैक्टर ट्राली जप्त किए।
बिना नंबर की टैक्टर ट्राली चालक रितिक कोल पिता नरेश कोल उम्र 19 वर्ष निवासी बुजबुजा,।,
बिना नंबर की टैक्टर ट्राली चालक रमदमन सिंह पिता फूल सिंह गोंड उम्र 23 वर्ष निवासी को भी पंचनामा बनाकर धारा 102 जा फौ में जब्त कर दोनों वाहनों के खिलाफ कार्य वाही करते हुए श्री मान कलेक्टर साहब खनिज साखा कटनी को प्रतीवेदन भेजा गया है
उपरोक्त कार्य में प्रधान आरक्षक श्री व्यास गुप्ता आरक्षक श्री जगत सिंह आरक्षक ब्रज लाल प्रजा पत्नी आरक्षक संतोष सिंह आरक्षक संजय पांडे की अहम भूमिका रही
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट