मंडला जिला के कान्हा नेशनल ग्राम खटिया नारंगी के जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गए बैगा जनजाति समाज के एक 24 वर्षीय युवक को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया जोकि गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी के अनुसार ग्राम खटिया नारंगी का रहने वाला जितेंद्र बैगा उम्र 24 पिता रामदायल बैगा सुबह 6: बजे अपने घर से निकले और लसरे टोला व आम टोला के बीच जंगल में पहुंचा तभी अचानक बाघ ने हमला कर घायल कर दिया
2,526 Less than a minute