Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसीहोर

वन विभाग की टीम ने सागवान की लकड़ी और एक बाइक जप्त की किंतु आरोपी फरार l

आरोपी चकमा देकर भागा

रिपोर्ट: संदीप छाजेड़          आष्टा वन परिक्षेत्र आष्टा में अवैध वनोपज की निकासी के लिये गठित किये गये रात्रि काॅलीन गश्ती दल को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आरोलिया के पास से एक अवैध सागौन लेकर मोटरसायकिल आ रही है, जिसके बाद गश्ती दल द्वारा ग्राम आरोलिया में मोटरसायकिल का इंतजार किया गया, मुखबिर की सूचना के अनुसार ग्राम आरोलिया में एक मोटरसायकिल चालक अवैध सागौन लकड़ी मोटरसायकिल पर लेकर आ रहा था, जिसकी वन विभाग की टीम पर जैसे ही नज़र पड़ी वह मोटरसायकिल एवं लकड़ी वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर गांव से निकल कर फरार हो गया। रेंजर राजेश चैहान द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर रात्रि काॅलीन गश्ती दल ने ग्राम आरोलिया से एक मोटरसायकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला पंजीयन क्रमांक एमपी 04 -एनई-4019 एवं सागौन इमारती लकड़ी 3 नग 0.147 घ.मी. जप्त की गयी है, जप्त मोटरसायकिल एवं लकड़ी की अनुमानित कीमत 24 हजार रूपयें आंकी गयी है, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42123/05 दिनांक 26.02.2024 पंजीबद्ध किया गया है। वन विभाग को मिली इस महत्वपूर्ण सफलता में डिप्टी रेंजर रमेशचन्द्र गहरवाल, डिप्टी रेंजर मनीष मोहन पाण्डे, वनरक्षक सीताराम सिंह परमार, प्रदीप मलोटिया, स्थायीकर्मी घनश्याम पाण्डेय एवं नितेश टीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!