Uncategorizedअन्य खबरेक्राइमताज़ा ख़बरेंदेशमहाराष्ट्र

किराना दुकान में पेट्रोल की बिक्री

मालेगांव के कजवाडे गांव में हो रही थी पेट्रोल की अवैध बिक्री ; दो को लिया हिरासत में।

प्रतिनिधि अनिकेत मशिदकर, मालेगांव : वडनेर खाकुर्दी पुलिस ने तालुका के काजवाडे गांव में एक किराने की दुकान पर पेट्रोल बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में पेट्रोल का स्टॉक जब्त किया गया है। 

वडनेर खाकुर्डी पुलिस को सूचना मिली कि काजवाडे इलाके में अवैध पेट्रोल बेचा जा रहा है। जब उन्होंने काजवाड़े-चिंचवे रोड पर मातोश्री किराना दुकान पर छापा मारा तो वहां दस लीटर पेट्रोल मिला। पुलिस जांच में पता चला कि यह पेट्रोल अवैध बिक्री के उद्देश्य से भंडारित किया गया था। इस मामले में किशोर पंडित कपाडनिस को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

इसी इलाके में शिवशक्ति किराना दुकान में 2778 रुपये का पेट्रोल मिला। पुलिस ने विट्ठल जयवंत कपाडनिस ( निवासी पोहणे) इस मामले  में इसको गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों संदिग्धों के खिलाफ वडनेर खाकुर्डी पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पो.ना. आहेर जांच कर रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!