Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाताज़ा ख़बरें

अलग-अलग दुर्घटना में तीन घायल, दो गढ़वा रेफर

ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मझिआंव :

थाना क्षेत्र के जोगीबिर गांव निवासी यासीन अंसारी के लगभग 27 वर्षीय पुत्र शमीउला अंसारी को ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका एक पैर बुरी तरह से टूट गया ।जिसे एंबुलेंस के माध्यम से रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गयावह मोटरसाइकिल से आ रहा था उसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहा ट्रैक्टर उसे जोगी वीर गांव के के नहर के पास जोरदार धक्का मार दियाथा ।

वहीं दूसरी दुर्घटना शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही एक मोटरसाइकिल पर दो सवार छात्रा को एक मोटरसाइकिल पीछे से धक्का मार दिया। जिससे बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी शेख अंशाद की पुत्री खुशबू नाज तथा उसी गांव निवासी शेख तौहीद की पुत्री नाजमीन उर्फ बेली खातून गंभीर रूप से घायल हो गई।दोनों घायल को 108 ऐबुंलेश से रेफरल अस्पताल लाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने नाजमीन उर्फ बेली खातुन को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। घायल खुशबू ने ईलाज के क्रम में बताई कि वे दोनों शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज से आईए का परीक्षा देकर अपने भाई शेख तौसीफ के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस जा रही थी ।इसि दौरान एक मोटरसाइकिल सवार लड़का ने गलत ढंग से गाड़ी चलाते हुए कट मारते हुए मेरे मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया।जिससे हम तीनों गिर गये ।इसपर मेरा भाई द्वारा पूछने पर की धक्का क्यों मारा इस पर वह उग्र होकर उल्टे मेरे भाई को ही उक्त मोटर साइकिल सवार ने मेरे भाई को पिटाई करने लगा तथा गांव से और लोग भी जुट गए और मेरे भाई को ही जमकर धुनाई कर दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!