Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रयागराज

शब ए बरात पर रात भर रही चहल पहल

कब्रिस्तानों मजारों और मस्जिदों पर भी रही भीड़ थी

प्रयागराज आज 25 फरवरी को शाबान की 14 तारीख यानी की शबे बरात की मुस्लिम इस्लामी तारीख 14 को
पूरे शहर में भीड़ भाड़ रही और मस्जिदों में लोग इबादत के लिए तैयार होकर के 8:00 बजे रात से ही पहुंच गए हैं कुछ लोग अपने पुरखों की बुजुर्गों की कबरों पर गए वहां अगरबत्ती जलाए फातिया पढ़ी फूल चढ़ाए उसके बाद मस्जिदों में कुछ लोग चले गए रात भर इबादत किए तो कुछ लोग अपने घरों में इबादत किये आज की रात इबादत की रात है और इस रात को लोग अपनी मगफिरत के लिए अपने खुदा से अपने गुनाहों की माफी के लिए इबादत करते हैं उसी को शबे बरात कहते हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!