जयपुरताज़ा ख़बरेंराजस्थान

वीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या का आयोजन

माघ शुक्ल चतुर्दशी को मनाया जाता है जन्मदिवस

जयपुर

हनूतपुरा ग्राम की आमावाली  ढाणी में शुक्रवार को लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज का जन्म उत्सव बडे़ धूमधाम से मनाया।

गौ रक्षक वीर तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। कार्यक्रम का  आयोजन तेजाजी के सेवक श्रीमान कन्हैया लाल जी खेदड़ व रंजीत जी महाराज के सानिध्य में किया गया।

हनूतपुरा  ग्राम की ढाणी आमावली में विशाल भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें तेजाजी महाराज के विभिन्न अलग-अलग थानों  के गोटिया और कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी ।तेजा गायन के द्वारा तेजाजी की महिमा का गुणगान किया और स्रोताओं को भाव विभोर करके विभिन्न प्रकार की लोक कलाओं का वर्णन भी भजनों के माध्यम से किया ।

कार्यक्रम में हनूतपुरा के ठाकुर जी के मंदिर के महाराज  महावीर दास जी भी उपस्थित रहे । सरपंच वेद प्रकाश खेदड़ ने  आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!