उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंलखनऊ

जया किशोरी के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी

मशहूर महिला कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का पीछा करने और उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है यह कार्यवाही लखनऊ के हजरतगंज थाने ने की है।

दरअसल बात लखनऊ की है जब बीते मंगलवार को जया किशोरी जी महिला हेल्पलाइन 1090 के एक प्रोग्राम में लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान के ऑडिटोरियम में पहुंची थी और वहां पर उन्होंने महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए कई सारी टिप्स भी दिए।

तभी शो के दौरान होटल व्यवसायी दीपेश ठाकुरदास थवानी नाम क्या एक व्यक्ति स्टेज पर अवैध तरीके से चढ़ गया और जया किशोरी के साथ अभद्रता की और उन्हे जान से मारने की धमकी थी।

इस घटनाक्रम के बाद जया किशोरी जी के मुंह भोले भाई दीपक ओझा जी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, हजरतगंज थाने ने एफआईआर दर्ज करके आईपीसी की धारा 354 घा और 506 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, आगे की जांच चल रही है।आरोपी महाराष्ट्र के शिरडी शहर का रहने वाला है और वहां पर उसका एक बड़ा होटल है और वह होटल का व्यवसाय करता है और आरोपी का परिवार पश्चिमी अफ्रीका के घाना शहर में व्यवसाय करता है और आरोपी अक्सर विदेशी आता जाता रहता है और सोशल मीडिया पर जया किशोरी जी को फॉलो करता है।

और भी तमाम शहरों में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हैं।

आरोपी को सोशल मीडिया के जरिए जया किशोरी जी के आने वाले कार्यक्रम की जानकारी मिल जाती है और बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से उनके कार्यक्रम में अक्सर पहुंच जाया करता है, क्योंकि आरोपी सिर्फ लखनऊ ही नहीं जया किशोरी जी के कार्यक्रम में जयपुर, जालंधर, हैदराबाद इन जगहों पर भी स्टेज पर पहुंचा था और इन शहरों में भी इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।आरोपी दीपेश आरोपी दीपेश धवानी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!