*18 डे-बोर्डिंग स्कूल मंजूर, 50 अभी क्लियरेंस में, रणधीर-शौरी-हंसराज के सवाल पर शिक्षा मंत्री का जवाब*
हिमाचल में सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे पहले चरण में 18 स्कूलों के लिए मंजूरी दी गई है और इनमें जमीन ट्रांसफर की प्रक्रिया भी हो गई है, जबकि 50 स्थान पर अभी एक मंजूरी तथा अन्य औपचारिकताओं में मामले चल रहे हैं। भाजपा विधायकों रणधीर शर्मा, सुरेंद्र शौरी और हंसराज के सवालों के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विधानसभा में यह जानकारी दी। रणधीर शर्मा को आपत्ति थी कि मंजूर हुए 18 स्कूलों में से 17 स्कूल कांग्रेस विधायकों वाले चुनाव क्षेत्र में ही दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सभी चुनाव क्षेत्र में एक ऐसा स्कूल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन भूमि में ये मामले फंसे हैं और भूमि को शिक्षा विभाग के अधीन किया जाना बाकी है, जिसके लिए प्रक्रिया कोजारी है।
इसमें बिलासपुर जिला का हटवाड़, सदर के लुहणू कनेता, श्रीनयना देवी के खुरानी, चंबा के उदयपुर, चुराह के बूइन, डलहौजी के फ्रोक्टा, भटियात के बनेट, भरमौर के दिओल, हमीरपुर के कलर, नादौन के अमलेहड़, चौपाल के उपमहाल बोधना, जुब्बल कोटखाई के सरस्वती नगर कुसुम्प्टी के उपमहाल शनानन, रामपुर के कालना, रोहड़ू के बराड़ा, शिमला ग्रामीण के मरावग, शिमला शहरी के कलस्टन, ठियोग के गजैड़ी, इंदौरा के खडोल, नूरपुर के मठौली, देहरा के जखूनी, सुलाह के लाहड़ उपरला, कांगड़ा के खोली, धर्मशाला के खड़ौता, बैजनाथ के धार बग्गी, मनाली के जगतसुख, कुल्लू के पिरडी, बंजार के देहुरी, आनी के गगनी अरसू, सराज के नौण चलयाला, सदर के मुहाल मजवाड़, सरकाघाट के मुहाल चंदराखड़ी, द्रंग के मुहाल सुराहण, धर्मपुर के झरेड़ा, करसोग, सुंदरनगर के भनवाड़ बल्ह के नागचला, नाचन के चलयाला,