
गुर्जर की ढाणी में भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम, उमंग एव उल्लास के साथ मनाया
पुष्पेंद्र कुमार शर्मा
जयपुर । हर वर्ष की भांति विद्याधर नगर, सेक्टर 4, गुर्जर की ढाणी स्थित मंदिर भगवान श्री देवनारायण एवम भेरू बाबा में अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ एवम भगवान श्री देवनारायण एवम भेरू बाबा मंदिर के तत्वावधान में आयोजित भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत प्रकाश दास महाराज एवम मुनेश गुर्जर महापौर जयपुर हेरिटेज, गिर्राज गर्ग राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सहरानीय कार्य करने वाले सर्व समाज के विशिष्ट जनों सुनीता स्वामी , ब्रजभूषण चौहान, व डॉक्टर शेर सिंह, लोकेश शर्मा, धर्म सिंह, राकेश गुर्जर जगदीश रगल , अक्षय अग्रवाल , वैष्णवी धाभाई एवम इंना धाभाई केशव गुर्जर का साफा एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया ।
मंदिर समिति की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सोशल एक्टिविस्ट वैष्णवी धाभाई ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भगवान श्री देवनारायण का जन्मोत्सव राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर संत प्रकाश दास महाराज ने सभी उपस्थित श्रृद्धालु जनों एवं भक्तों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। भगवान की आरती के बाद सभी भक्तों एवम श्रृद्धालु जनों ने भगवान की प्रसादी ली और श्रृद्धालु जनों द्वारा भगवान श्री देवनारायण भगवान के जयकारों से आस पास का क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर अखिल भारतीय भारतीय गुर्जर महासंघ के राकेश कुमार गुर्जर , ताराचंद गुर्जर एवम अन्य में मौजूद थे । सभी श्रदालु जन ने प्रसादी ग्रहण की ।