
Kota/ बूंदी से कोटा शादी समारोह में गई वापस लौटते समय लूट का शिकार हुई, महिला जब बस में चढ़ने लगी तो तभी बाइक सवार दो बदमाश उसके गले से सोने हार और मंगलसूत्र तॊड कर ले गए इस दौरान बदमाश महिला कॊ चार किलॊमीटर तक घसीटते चले गए वारदात की रिर्पाट कोटा मे दर्ज की गई बूंदी के नमना के विनॊद खराडिया ने बताया कि वे उनकी पत्नी सीमा बुधवार रात एक शादी समारॊह में गए थे