
सिद्धार्थनगर। जिले के कठेला संमय माता थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय मासूम की हुई जघन्य हत्या ने इलाके में सनसनी का माहोल पैदा कर दिया है। तो ऐसे में सवाल यह भी है कि शातिराने अंदाज में हवास की प्यास मिटाने के चक्कर में जिस समय कातिल 12 वर्षीय मासूम की हत्या कर रहे थे क्या उस समय कातिलों के हाथ नहीं कापें जब कि 12 वर्षीय मासूम का कसूर हत्या आरोपियों के अनुसार सिर्फ इतना रहा कि वह हत्या आरोपियों के झांसे मे नही आया। अब देखिए क्या है मामला – जिले के पंचपेडवा गांव में रविवार 4 फरवरी 2024 को सगोन के बाग़ में श्याम सुंदर राजभर ( 12 ) पुत्र स्वा रामसुमेर कि लाश मिली ग्रामवासियों के सूचना पर मामला को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महकमे द्वारा हत्या आरोपियों को धरपकड़ कर उन्हें जेल भेज दिया गया पुलिस कि तत्परता की हर तरफ सराहना हो रहीं हैं समाज सेवी राम वृक्ष गुप्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के कठेला के मंडल अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं मां. प्रधानमंत्री भारत सरकार से हात्यारो के घर पर बुलडोजर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन हैवानों के चलते एक होनहार छात्र की निर्मम हत्या हुई उस बालक का कसूर क्या था वह बालक पढ़ाई में तेज होने के साथ ही अपने घर कि भी देखभाल में समय देता था। और इन दोनों हैवानों ने मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश कि और असफल होने पर उसकी हत्या कर दी मासूम बालक के ऊपर आखिर क्या बीता होगा कितना भयानक मंजर रहा होगा लोगों ने सरकार से मांगा किया है।कि बुलडोजर की कार्यवाही हो ताकि इस तरह कि कृत्य करने से पहले अपराधियों के रूह कापं उठे।