उत्तर प्रदेशहरदोई

ट्रक के नीचे आने से छात्र की मौत

हरदोई।हरदोई जिले में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पाली मार्ग पर डिग्री कॉलेज जा रहे बाइक सवार छात्र को गन्ना लदे ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया।
मझिला थाना क्षेत्र के लोकपुर निवासी आकाश (23) आगमपुर में स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना के तहत वह स्मार्ट फोन के लिए पंजीकरण कराने बाइक से कॉलेज जा रहा था। पाली मार्ग पर जमलापुर गांव के पास सामने आए ई-रिक्शा से बचने के लिए उसने बाइक किनारे की, इसी बीच पीछे से आ रहे गन्ना लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया।

घटनास्थल पर ही आकाश ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सड़क पर खड़े ट्रक को मौके से हटवाया, तब यातायात सामान्य हुआ। कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!