उत्तर प्रदेशबिजनोर

एसडीएम के आस्वासन पर किसानों का धरना स्थिति

45दिन चला धरना

बिजनौर जनपद क़े  किरतपुर किसानों के खेतों में पालिका का पानी न जाने पाए इसके लिए 45 वे दिन किसान नेताओं व एसडीएम के बीच वार्ता के बाद धरना 3 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया भारतीय किसान यूनियन के बैनर  चल रहे कल 45 वे दिन एसडीएम राज बहादुर  व ईओ मेघा गुप्ता पहुंचे उधर किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी जिला महाशय नरदेव सिंह मौजूद रहे दोनों पक्षों में काफी देर तक बढ़ता हुई जिसमें एसडीएम ने कहा कि प्रशासन शीघ्र नाल बनवाने के पक्ष में है डीपीआर प्रशासन को भेज दी गई है जल्द ही स्थाई समाधान हो जाएगा उन्होंने किसानों से धरना खत्म करने की अपील की इस पर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं देवदत्त शर्मा निरंजन चौधरी रामावतार ने किसानों की सहमति से 3 मार्च तक के लिए धरना स्थगित करने का ऐलान कर दिया साथ ही कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं होता तो 3 मार्च के बाद फिर से धरना शुरू कर दिया जाएगा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!