कटनी जिले की रीठी तस्वीर अंतर्गत आने वाले ग्राम जोबी कला में दिनांक 30 जनवरी श्री मद्भभागवत कथा प्रारंभ है जिसका रसास्वादन जगत गुरु श्री, श्री,1008 श्री रामानंदाचार्य स्वामी जी श्री राम लला चार्य खजुरी ताल के मुखारविंदो से श्री सुदामा चरित्र एवं भगत उपदेश सुनने का बड़ा ही शुभ संयोग है । जिसके मुख्य यजमान एवं श्रोता श्री अनिल राय श्री मती अहिल्या राय व नरेश,राम एवं चैना राय के साथ साथ समस्त भगवत प्रेमी श्रोता गण हैं
2,508 Less than a minute