भोपालमध्यप्रदेश

उपयोगी सिद्ध हो रही पी एम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा से दिल का गंभीर रोगी भोपाल से दिल्ली शिफ्ट किया

त्वरित उपचार हेतु हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
आपातकाल में नागरिकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने ‘पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ से कई जिंदगियों को बचाया जा रहा है। इसी कड़ी में रीवा निवासी 66 वर्षीय रोगी को दिल की गंभीर बीमारी के उपचार के लिए भोपाल से दिल्ली एयरलिफ्ट कर भर्ती करवाया गया। मरीज के आयुष्मान कार्ड धारक होने के कारण यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। मरीज को 9 मार्च को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर भोपाल के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जांच में महिला में एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम पाया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा जिला प्रशासन और संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं से संपर्क कर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई गई । साथ ही दिल्ली के चिकित्सकों से समन्वय कर मरीज को शिफ्ट करवाया गया। जहां उनका आगे का इलाज चल रहा है। पूरी प्रक्रिया सी एम एच ओ भोपाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज हुरमाड़े एवं चिकित्सकों की देखरेख में की गई। मरीज के भोपाल स्थित अस्पताल से डिस्चार्ज से लेकर मरीज के एयर लिफ्ट होने तक पूरे समय स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा से प्रदेश में कहीं भी चिकित्सा आपात स्थिति उत्पन्न होने या चिन्हित विशेष प्रकार की चिकित्सा सुविधा या चिकित्सा विशेषज्ञों की आवश्यकता निर्मित होने पर कठिन भौगोलिक परिस्थिति में प्रदेश के दूरस्थ अंचलों तक पहुंचकर उन्नत आपातकालीन चिकित्सा द्वारा मरीजों की को स्थिर कर उच्च चिकित्सा केन्द्रों तक एयर लिफ्ट किये जाने की सेवा प्रदाय की जाती है। पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा सड़कों एवं औद्योगिक स्थलों में होने वाले हादसों, प्राकृतिक आपदा में गंभीर पीड़ित घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार के लिये हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।सड़क एवं औद्योगिक दुर्घटना अथवा प्राकृतिक आपदा में पीड़ित को राज्य के अंदर एवं बाहर शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में निशुल्क परिवहन किया जाता है। आयुष्मान कार्डधारी के उपचार के लिये राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर सभी शासकीय एवं आयुष्मान सम्बद्ध अस्पतालों में उपचार हेतु निशुल्क परिवहन की व्यवस्था है। अन्य हितग्राही जो कि आयुष्मान कार्डधारी नहीं हैं, उनके उपचार के लिए राज्य के अंदर स्थित शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क परिवहन जबकि राज्य के बाहर के किसी भी अस्पताल में अनुबंधित दर पर सशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!