
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
📝🎯खरगोन- 12/03/2025 :- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ शैल जोशी की अध्यक्षता में एवं डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेश छापरे की उपस्थिति में जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य व नोडल अधिकारियों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में अभी तक हुए विद्यार्थियों के पंजीयन की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। तकनीकी शिक्षा आईटीआई खरगोन से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री अजय मुजाल्दे द्वारा पीपीटी के माध्यम से योजनाओं के महत्व एवं मुख्य बिंदुओं को समझाया। डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेंश छापरे द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में अधिक से अधिक योग्य एवं इच्छुक विद्यार्थियों को इंटर्नशिप योजना का लाभ दिलाने कहा गया।