
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ नगर में आज कई जगहों पूरे रीति रिवाज के अनुसार होलिका दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, कहीं पर रात्रि 10:30 बजे होलिका दहन हुआ, तो कहीं पर सुबह 4:00 बजे होलिका दहन होगा। इस बार कई संस्थाओं द्वारा होलिका दहन कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पेड़ों की कटाई अधिक ना हो, उसको ध्यान में रखते हुए, गाय के गोबर से बने हुए उपलों का प्रयोग किया जा रहा है, जो की पेड़ों को काटने से बचाने के लिए बहुत अच्छा कदम है।
नगर के राजवाड़ा पर होलिका दहन का हुआ रंगारंग आयोजन
नगर के राजवाड़ा चौक पर राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा बहुत ही खूबसूरत तरीके से होलिका दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यहां पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, इस आर्केस्ट्रा में इंदौर नगर से आए हुए गायक कलाकार द्वारा शानदार देश भक्ति गीत ,भजन,गरबा एवं फिल्मी गीतों का गायन किया गया, इस आर्केस्ट्रा पार्टी में इतना खूबसूरत समा बंधा कि जिसमें हर उम्र के पुरुष , महिलाएं और बच्चे अपनेे आपको झूमने और नाचने से नहीं रोक पाए।
चारभुजा नाथ मंदिर पर भी रात्रि में 10:30 बजे हुआ होलिका दहन
नगर के चारभुजा नाथ मंदिर पर भी होलिका दहन में गाय के गोबर से बने उपलो का प्रयोग किया गया, यह दशा नेमा समाज द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है।
पुलिस विभाग ने की पूरे नगर एवं जिले में चाक चौबंद व्यवस्था
जिले के पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ला द्वारा झाबुआ जिले में होली के त्योहार पर किसी भी जगह कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए पूरे जिले के हर नगर व ग्राम में पुलिस विभाग के सिपाहियों की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है, जहां-जहां पर भी होलिका दहन हो रहा है वहां पर दो पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, झाबुआ नगर में होलिका दहन के समय रात को एसडीओपी महोदया रूपरेखा यादव, एसडीएम साहब,तहसीलदार साहब एवं झाबुआ थाना के टी आई साहब राजवाड़ा चौक पर उपस्थित थे।