ताज़ा ख़बरें

*सद्भावना मंच ने बसंत पंचमी पर किया आयोजन*

खास खबर

*सद्भावना मंच ने बसंत पंचमी पर किया आयोजन*

खंडवा।बसंत पंचमी पर्व उत्साह और उमंग का पर्व है।यह पर्व खुशियां बिखेरता है और जीवन जीने की प्रेरणा देता है।बसंत पंचमी पर समस्त शहर वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
यह बात सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कही।सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि माली कुआं स्थित कार्यालय में हुए विशेष आयोजन में उन्होंने कहा कि ज्ञान, कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती की विशिष्ट पूजा अर्चना का पावन पर्व बसंत पंचमी
सभी के जीवन में नवचेतना, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे।सदस्यों ने परस्पर बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ विनिमय की।इस अवसर पर सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,राधेश्याम शाक्य,त्रिलोक चौधरी,कमल नागपाल,मुरली कोडवानी,योगेश गुजराती,सुनील सोमानी,अर्जुन बुंदेला,ललित चौरे,अनूप शर्मा,सुरेन्द्र गीते,जी डी श्राफ,रामनाथ सराफ,राजेश खांडे,अजय मंडलोई आदि उपस्थित रहे।द्वितीय सत्र में संगीत का कार्यक्रम हुआ,जिसमें मंच सदस्यों ने कराओके पर गीत प्रस्तुत किए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!