
खण्डवा//बुधवार को नगर निगम प्रांगण से माननीय महापौर जी एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य गण द्वारा IEC टीम के सदस्य द्वारा पहना गया ड्रेस गीला कचरा सूखा कचरा के संबंध में नवाचार करते हुए लोगों को गीला कचरा – सूखा कचरा डोर टू डोर वाहन में देने हेतु समझाइए/जनजागरूकता के लिए बाजार रूट ( कमर्शियल एरिया ) पर अभियान चलाया
गया प्रातः हाटकेश्वर वार्ड में डोर टू डोर गिला सूखा कचरा एवं फोरबीन की समझाइए लोगों को घर में ही गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग कर रखने को कहा गया डोर टू डोर वहां आने पर अलग-अलग कंपार्टमेंट में कचरा डाला जाना है दोपहर पश्चात सर्राफा बुधवारा वार्ड मैं पॉलिथीन के संबंध में कमर्शियल एरिया में अमानत पॉलिथीन के स्थान पर बायोडिग्रेडेबल का उपयोग कर सकते हैं आइसी टीम द्वारा 3000/– रुपए जुर्माने की कार्यवाही की गई












