ताज़ा ख़बरें

महापौर के नेतृत्व में आज मकर संक्रांति पर्व पर हल्दी–कुमकुम समारोह।

खास खबर

महापौर के नेतृत्व में आज मकर संक्रांति पर्व पर हल्दी–कुमकुम समारोह।

खण्डवा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नगर निगम खण्डवा की महापौर अमृता अमर यादव के नेतृत्व में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिलाओं के लिए हल्दी–कुमकुम समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज 20 जनवरी मंगलवार को दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक तापड़िया गार्डन में संपन्न होगा। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है, जो सूर्य से मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है, यह त्यौहार नई फसल के आगमन और भीषण ठंड का की समाप्ति का प्रतीक है। संक्रांति से दिन लंबे और रात छोटी होने लगती है, 20 जनवरी को अमृता अमर यादव के नेतृत्व मैं आयोजित हल्दी- कुमकुम, ,,तिल गुड़ के लड्डू और रेवड़ी का साथ, बनाएं हर पल को और खास,, कार्यक्रम के अंतर्गत तिल–गुड़ एवं रेवड़ी की परंपरा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजक खेल, भेंट–उपहार एवं स्नेहभोज का आयोजन आयोजित होगा। सुनील जैन ने बताया कि समारोह कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एक मंच पर जोड़ते हुए सनातनी परंपराओं के संरक्षण के साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। महापौर अमृता अमर यादव ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी सौहार्द, सहभागिता और सांस्कृतिक चेतना और हमारी संस्कृति को मजबूत करते हैं। उन्होंने नगर की समस्त सनातनी बहनों से मिठास के इस कार्यक्रम में सहभागी बनने का अनुरोध किया हें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!