ताज़ा ख़बरें

किल्लोद पुलिस ने पनडुब्बी मोटर चोरी करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार

खास खबर

किल्लोद पुलिस ने पनडुब्बी मोटर चोरी करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार
चोरी गई डेढ़ लाख रूपये कीमत की 05 नग मोटर जप्त
खंडवा, 07 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुविभागीय अधिकारी हरसूद के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी किल्लौद विजय वर्मा द्वारा अपने स्टाफ की सहायता से 05 नग मोटर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 04.01.26 को फरियादी भगवानसिंह पिता भारतसिंह चंदेल जाति राजपुत उम्र 52 साल निवासी ग्राम गुरावा ने रिपोर्ट किया कि उसके खेत मे लगी पानी की लगी दो मोटर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है एवं दिनांक 05.01.26 को फरियादी गणेश पिता अमरसिह मालवीय जाति नाई उम्र 26 साल निवासी ग्राम चिकली ने रिपोर्ट किया कि उसके खेत मे लगी बैक वाटर से पानी की तीन मोटरों को कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है, जिनकी रिपोर्ट पर थाना किल्लोद पर अपराध क्रमांक 02/26 व 04/26 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण लोकेश पिता कैलाश बाघेला जाति कोरकू ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुरावा एवं सुरेश पिता तेजराम कलम जाति कोरकू उम्र 20 साल निवासी ग्राम निमाचा कला जिला हरदा तथा बाल अपचारी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर पानी की पनडुब्बी मोटर चोरी करना स्वीकार किया गया। दोनों आरोपी एवं बाल अपचारी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे जप्तशुदा पनडुब्बी की पांच नग मोटर कीमती 01 लाख 50 हजार रूपये का मशरुका आरोपीयों के कब्जे से जप्त किया गया।आरोपीयों लोकेश व सुरेश को माननीय न्यायालय हरसूद पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने से जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया एवं बाल अपचारी को बाल न्यायालय खंडवा पेश किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!