
*पीएम स्वनिधि योजना में खंडवा नगर निगम को प्रदेश में प्रथम स्थान*

खंडवा नगर पालिक निगम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए मध्यप्रदेश के सभी 16 नगर निगमों में प्रथम रैंक प्राप्त की है। यह उपलब्धि महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन तथा नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के प्रशासनिक नेतृत्व में किए गए निरंतर, योजनाबद्ध एवं समन्वित प्रयासों का परिणाम है।
*पीएम स्वनिधि योजना: लक्ष्य निर्धारण*
वित्तीय वर्ष 2025-26 की 6 माह की अवधि (01 अक्टूबर 2025 से मार्च 2026) के लिए खंडवा नगर पालिक निगम को पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत कुल 2886 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इस लक्ष्य में—
₹15,000 के 1338 प्रकरण,
₹25,000 के 937 प्रकरण,
₹50,000 के 611 प्रकरण सम्मिलित रहे।
*बैंकों को प्रेषित प्रकरणों की स्थिति*
नगर निगम द्वारा नियमित शिविरों के आयोजन, हितग्राहियों की प्रोफाइलिंग एवं निरंतर फॉलोअप के माध्यम से कुल 3919 प्रकरण विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए। इनमें—
₹15,000 के 1815 प्रकरण,
₹25,000 के 1534 प्रकरण,
₹50,000 के 570 प्रकरण शामिल हैं।
*स्वीकृति एवं वितरण: 67% प्रगति के साथ बड़ी उपलब्धि*
बैंकों द्वारा अब तक कुल 1940 प्रकरणों में ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया है, जो कुल लक्ष्य का 67 प्रतिशत है। वितरित प्रकरणों में—
₹15,000 के 987 प्रकरण,
₹25,000 के 737 प्रकरण,
₹50,000 के 216 प्रकरण सम्मिलित हैं।
इस उपलब्धि के आधार पर खंडवा नगर पालिक निगम को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
*लंबित प्रकरणों की स्थिति*
वर्तमान में बैंक स्तर पर कुल 1979 प्रकरण लंबित हैं, जिनमें नगर निगम स्तर पर शेष लक्ष्य 946 प्रकरण का है। इनमें—
₹15,000 के 351 प्रकरण,
₹25,000 के 200 प्रकरण,
₹50,000 के 395 प्रकरण शामिल हैं।
अन्य बैंकों द्वारा इन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण से 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
*बैंकों का सराहनीय योगदान*
इस उपलब्धि में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पटेल चैंबर द्वारा 431, एसबीआई लाल चौकी द्वारा 216, एसबीआई खंडवा द्वारा 131, वहीं बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइन द्वारा 154, बीओआई लाल चौकी द्वारा 150 तथा बीओआई खंडवा द्वारा 137 प्रकरणों का वितरण किया गया।
साथ ही डीएलसीसी बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए निर्देश, एलडीएम महोदय एवं आयुक्त महोदया के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हो सकी।
*जमीनी स्तर पर सतत कार्य*
नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत नियमित शिविर, घर-घर संपर्क, दस्तावेज सत्यापन, प्रोफाइलिंग एवं फील्ड स्तर पर कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। इसी निरंतरता, समन्वय एवं टीमवर्क के चलते खंडवा नगर पालिक निगम ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
नगर निगम खंडवा इस उपलब्धि के लिए सभी हितग्राहियों, बैंकिंग संस्थाओं एवं निगम अमले का आभार व्यक्त करता है।












