ताज़ा ख़बरें

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 129 वां एपिसोड को जिला अध्यक्ष सांसद, महापौर, विधायक ने अपने-अपने बुथो पर सुना।

खास खबर

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 129 वां एपिसोड को जिला अध्यक्ष सांसद, महापौर, विधायक ने अपने-अपने बुथो पर सुना।

पर्यावरण,सुरक्षा, स्वास्थ्य और खेती वन्य जीव को लेकर रखी अपनी बात प्रधानमंत्री ने मन की बात मे

खंडवा। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को देशवासियों के साथ पार्टी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता जन प्रतिनिधियों द्वारा उत्साह के साथ सुना जाता है। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से रूबरू होकर देश के विकास एवं तत्कालीन प्रक्रियाओं पर मंथन करते हें। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 129 में एपिसोड को सावेंर में जहां प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां शिप्रा मंडल के बुथ क्रमांक 98 पर प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना वही खंडवा जिलाअध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने ग्राम देशगांव के बूथ क्रमांक 31 पर अमर यादव, सुनील जैन,राजेंद्र सिंह, प्रियांशु चौरे, मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल, रोहित मिश्रा,भारत पटेल, कृष्णपाल राजावत एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना और पार्टी के कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बुरहानपुर विधानसभा के महाजन कॉलोनी के बूथ क्रमांक 62 में पार्टी कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हम सभी को प्रेरणा देने के साथ-साथ जागरूक भी करता है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत नई उम्मीदों और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता।देशभक्ति की यही भावना तब भी देखने को मिली जब ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हुए। भारत ने साइंस और स्पेस के क्षेत्र में भी बड़ी छलांग लगाई है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ भूत क्रमांक 105 ग्राम लोहारी मे ग्राम वासियों के साथ जमीन की जाजम पर बैठकर सुना। खंडवा महापौर अमृता अमर यादव ने भी कल्यानगंज वार्ड में स्थित अपने निवास कार्यालय में मंडल अध्यक्ष स्नेहा पाराशर एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मां की बात कार्यक्रम सुना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!