
कुशीनगर जनपद के थाना कोतवाली हाटा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुंदन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोतवाली हाटा पुलिस टीम ने मु०अ०सं० 711/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मुन्ना कुमार गुप्ता और विशाल प्रसाद को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों को 17 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:40 बजे देवरिया मार्ग स्थित मोतीपाकड़ चौराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुन्ना कुमार गुप्ता पुत्र रामप्रवेश गुप्ता, निवासी उसहरि थाना बरियारपुर जनपद देवरिया तथा विशाल प्रसाद पुत्र अनिल प्रसाद, निवासी महुआ पाटनधार थाना बरियारपुर जनपद देवरिया के रूप में हुई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके विरुद्ध वर्ष 2024 में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, वहीं वर्तमान में गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान के नेतृत्व में अपराध निरीक्षक गुलाब यादव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कांस्टेबल प्रवेश यादव शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना कोतवाली हाटा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।










