
कुशीनगर। सुकरौली विकासखंड अंतर्गत बरवा गांव में गंडक विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। विभाग द्वारा नहर की सफाई तो करा दी गई, लेकिन नहर पर बने पुल का माइनर लंबे समय से टूटा पड़ा है, जिस पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। माइनर टूटे होने के कारण पुल से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग गांव को मुख्य सड़क से जोड़ता है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग, स्कूली बच्चे और दोपहिया वाहन इसी पुल से होकर गुजरते हैं। रात के समय और कोहरे के दौरान टूटा माइनर दिखाई नहीं देता, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बावजूद अब तक मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है।
ग्रामीणों ने गंडक विभाग से जल्द से जल्द पुल के माइनर की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले समस्या का समाधान हो सके। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है।













