
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली हाटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 717/2025 धारा 333/64(1)/352/351(3) बीएनएस, थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर में वांछित था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मु0अ0सं0 717/2025 धारा 333/64(1)/352/351(3) बीएनएस, थाना को0 हाटा, जनपद कुशीनगर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मु0अ0सं0 250/2022 धारा 363/366 भादवि तथा
मु0अ0सं0 278/2025 धारा 115(2)/351(3)/352 बीएनएस, थाना को0 हाटा शामिल हैं। बाल गोविन्द सिंह पुत्र नर्देश्वर सिंह, निवासी सिकटिया टोला गड़ेरीपट्टी, थाना को0 हाटा, जनपद कुशीनगर, उम्र लगभग 23 वर्ष। अभियुक्त को दिनांक 20.12.2025 को समय 12:50 बजे तितला कट के पास से गिरफ्तार किया गया।
प्र0नि0 रामसहाय चौहान, उ0नि0 संतराज यादव, हे0का0 मनीष गुप्ता, का0 ज्ञानप्रकाश सूर्यवंशी एवं का0 शिवा सिंह, थाना को0 हाटा, जनपद कुशीनगर। पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।













