
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, बस्तर संभाग, डॉक्टर महेश सांडिया को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संघ के उपप्रांतअध्यक्ष मोहम्मद शकील खान ,महामंत्री कन्नूर हनुमंत राव,जिला पदाधिकारी स्मिता कच्छ संभागीय पदाधिकारी साइना खान दुर्रानी, तारकेश्वर राव और फिजियोथेरेपी विभाग से डॉक्टर रुपेश खेडूलकर।

इस अवसर पर उपस्थित रहे जेडी द्वारा इस कार्य को भी प्राथमिकता के साथ जल्दी ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।










