ताज़ा ख़बरें

भक्तांबर पाठ धार्मिक पाठ ही नहीं बुरी शक्तियों से रक्षा करने के साथ बाधाओ को दूर करने वाला एक शक्तिशाली चिकित्सा माध्यम भी है।

खास खबर

भक्तांबर पाठ धार्मिक पाठ ही नहीं बुरी शक्तियों से रक्षा करने के साथ बाधाओ को दूर करने वाला एक शक्तिशाली चिकित्सा माध्यम भी है।

महावीर दिगंबर जैन मंदिर में सभी के कल्याण के लिए सोमवार से 48 दिवसीय भक्तांबर पाठ का होगा आयोजन।

खंडवा। धर्म और अध्यात्म से जुड़े रहने के लिए मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान लगातार होते रहना चाहिए ताकि आमजन और नई युवा पीढ़ी भी धर्म और संस्कृति से जुड़ी रहे। बजरंग चौक स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में 48 दिवसीय भक्तांबर पाठ का आयोजन होने जा रहा है। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि भक्तांबर का पाठ आध्यात्मिक उन्नति, शारीरिक व मानसिक रोगों से मुक्ति, और जीवन में सकारात्मकता व शांति लाने वाला पाठ है, यह भगवान ऋषभदेव की महिमा का गुणगान करता है और इसके 48 श्लोक विशेष ऊर्जा व हीलिंग शक्ति से युक्त होते हैं, जो बुरी शक्तियों से रक्षा करते हैं और बाधाओं को दूर करते हैं। यह केवल धार्मिक पाठ नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली चिकित्सा (healing) माध्यम भी है, जिससे असाध्य रोगों में भी लाभ मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। सचिव सुनील जैन ने बताया कि सभी के कल्याण के लिए 48 दिवसीय भक्तांबर पाठ का भव्य आयोजन विदा होने वाले वर्ष 2025 एवं नवीन वर्ष 2026 के आगमन को लेकर आयोजित होगा। 8 दिसंबर सोमवार से जैन मंदिर में 48 दीपों के साथ भक्तांबर पाठ का वाचन प्रतिदिन सुबह 7:35 पर होगा। प्रतिदिन पाठ का आयोजन अलग-अलग श्रद्धालुओं के नाम से किया जाएगा, इस आयोजन में समस्त श्रद्धालु उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया ने सभी श्रद्धालुओं से आयोजित होने वाले भक्तांबर पाठ में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!