
शहपुरा नगर में कफ सिरप परिवहन करते हुए युवक सड़क हादसे का हुआ शिकार पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहपुरा नगर में कफ सिरप परिवहन करते हुए युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया और युवक की डिक्की से 12 शीशी कफ सिरप सड़क पर फैल गई पुलिस ने कफ सिरप कि शीशी जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार किया और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है । शहपुरा पुलिस ने गुरुवार दोपहर 3:30 बजे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया ।











