
किल्लोद पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोपी को किया गिरफ़्तार
खंडवा, 24 नवंबर 2025
दिनांक 07.06.2025 को फरियादी पूनमचंद पिता श्यामलाल जाति विश्नोई निवासी ग्राम बरमलाय की रिपोर्ट पर थाना किल्लौद पर अपराध क्रमांक 110/25 धारा 305 बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण खंडवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरसूद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय वर्मा द्वारा स्टाफ की सहायता से अपराध क्रमांक 110/25 धारा 305 बीएनएस में चोरी गई फसल को जानवर से बचाने के लिए खेत में लगी झटका मशीन की बैटरी कीमती 5,000 रूपये को दिनांक 24.11.2025 को आरोपी जय सिंह पिता दुर्जन जाति कोरकू उम्र 38 साल निवासी बरामलय से झटका मशीन की बैटरी को विधिवत पंचानों के समक्ष जप्त कर आरोपी जय सिंह को धारा 305 बीएनएस में गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय हरसूद के यहाँ पेश किया गया।












