
विकासखंड थाना कादरचौक बदायूं रोड पर शैलेश देवी की जग 927 नंबर पर प्रेम मेडिकल वाले निवासी नूरपुर के रहने वाले जबरन कब्जा कर रहे हैं प्रेम मेडिकल वाले एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर आए और शैलेश देवी की जगह पर कब्जा करने लगे जब शैलेश देवी के सुपुत्र सत्यवीर ठाकुर ने इस बात के लिए विरोध किया तो प्रेम मेडिकल वाले भड़क गए जान से मारने की धमकी दी जब यह बात शैलेश देवी के सुपुत्र सतवीर ठाकुर को सुनने को मिला इस बात की शिकायत थाने में प्रार्थना पत्र के द्वारा की लेकिन थाना कादरचौक पर पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की शेखूपुर विधानसभा 116 से पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य को भी उन्होंने प्रार्थना पत्र के द्वारा सतवीर ठाकुर ने शिकायत की है सतवीर ठाकुर ने विधायक जी से कहा हर संभव हमारी मदद की जाए यह जगह हमारी मां शैलेश देवी के नाम है 927 नंबर की जगह है विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि हम आपकी मदद करेंगे सतवीर ठाकुर ने कहा कि हमारी मदद होना चाहिए जिसकी जायज है उसकी जगह मिलना चाहिए हमारे पास 927 का इंतखाब है यहां पर इस नंबर की जगह हमारी है और जहां पर प्रेम की जगह हो वहां प्रेम के लिए दिलवाई जाए और यह जगह हमारी है हमें मिलना चाहिए










