
शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव विश्व हिन्दू महासंघ राहुल त्रिवेदी को मोहित सनातनी ने अबगत कराया बिसौली के ग्राम निजामुद्दीन शाह की गौशाला में एक गाय के मृत बच्चे को कट्टे में बांधकर तालाब के किनारे डाल दिया गया था शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों ने वंहा दौरा किया तो कई गौवंश गौशाला में मृत पाए गए ग्राम प्रधान ने पदाधिकारियों के साथ बहुत ही बदतमीज़ी से बात की और कहा एक गाय पर 50 रू आते हैं और 6 महीने में आते हैं क्या मकान बेचकर खिलाऊ।

शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्काल सिओ बिसौली, एस आई बिसौली को अबगत कराया और वह तत्काल वंहा पहुँचे और बिस्वास दिलाया ऐसे लोगो पर शक्त से शक्त कार्यवाही की जाएगी शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों ने ग्राम प्रधान, सचिव, सिबिओ पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की नहीं तो शिब तांडव सनातन कल्याण संस्थान जन आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
मौक़े पर शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के जिलाध्यक्ष मोहित सनातनी अभय पंडित भोला , रितोज, अभिषेक शर्मा, अभिनेश शर्मा,अरुण, विशाल, अनमोल, मेघराज, कृष्णा,सनी सनातनी आदि पदाधिकारी गढ़ उपस्थित रहे।








