
“खेल महोत्सव” की तैयारियों की समीक्षा की – सांसद श्री पाटिल
—-
खण्डवा//सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतो के सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सांसद_खेल_महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ डॉ नागार्जुन गौड़ा, सहायक कलेक्टर डॉ. श्री कृष्णा सुशीर सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सांसद श्री पाटिल ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आपसी समन्वय के साथ प्रयास करें। उन्होंने कहा कि खेलकूद महोत्सव का उद्देश्य खेलों के माध्यम से सामाजिक समरसता लाना है। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया” और “खेलो इंडिया” अभियान के तहत सांसद खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
सांसद श्री पाटिल ने बताया कि कबड्डी, क्रिकेट और खो खो खेलों की यह प्रतियोगिता पंचायत स्तर, विधानसभा स्तर एवं लोकसभा स्तर पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम 15 से 25 नवंबर तक पंचायत स्तर पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के तहत मैच आयोजित होंगे। इसके बाद 1 से 10 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता तथा 10 से 20 दिसंबर तक लोकसभा क्षेत्र स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । उन्होंने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और जिले की छुपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी।












