ताज़ा ख़बरें

सतनामी समाज ने बाबा घासीदास जी के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ के महान संत, सतनाम पंथ के पर्वतक संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले विनय राजपूत एवं सहयोगी के खिलाफ सतनामी समाज ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इसी संबंध में आज समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक जगदलपुर कोतवाली थाना में ज्ञापन सौंपकर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने तथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में समाज के अध्यक्ष देवराज खूंटे ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी छत्तीसगढ़ की महान संत परंपरा के अग्रदूत रहे हैं, जिन्होंने सत्य, अहिंसा और समानता का संदेश दिया। उनके प्रति अभद्र टिप्पणी न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती है बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी ठेस पहुँचाती है। सतनामी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कठोर से कठोर कार्रवाई नहीं की जाती, तो समाज व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर समाज के अनेक पदाधिकारी, युवा संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!