उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमेरठ

नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा खटीक ने किया दीपदान स्थल का औचक निरीक्षण, कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा

नगर पंचायत अध्यक्षा ने किया दीपदान स्थल का औचक निरीक्षण

त्रिलोक न्यूज़ संवाददाता हस्तिनापुर मेरठ :आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला को लेकर नगर पंचायत हस्तिनापुर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सुधा खटीक ने वार्ड नंबर 5, पुराना हस्तिनापुर स्थित दीपदान स्थल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्षा महोदया ने सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्ग का विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो – इसके लिए सफाई, पेयजल, मोबाइल शौचालय, कूड़ा निस्तारण, और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। अध्यक्षा सुधा खटीक ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, ऐसे में नगर पंचायत की जिम्मेदारी बनती है कि हर श्रद्धालु को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले।

 

उन्होंने दीपदान स्थल पर सुंदर अध्यक्षा सुधा खटीक ने किया दीपदान स्थल का औचक निरीक्षण, कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा

सजावट और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि रात्रिकालीन दीपदान के समय वातावरण भव्य और आकर्षक दिखे। निरीक्षण के दौरान अध्यक्षा महोदया ने कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर भी जांची और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

उन्होंने यह भी कहा कि मेले के

दिनों में नगर पंचायत की टीम पूर्ण रूप से मुस्तैद रहे और किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल राहत कार्य शुरू किए जाएं। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, एवं स्थानीय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आगामी मेला आयोजन को स्वच्छ, सुरक्षित और सफल बनाने का संकल्प लिया। अंत में अध्यक्षा महोदया ने कहा नगर पंचायत का लक्ष्य है कि इस बार का कार्तिक पूर्णिमा मेला श्रद्धालुओं के लिए एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और यादगार अनुभव बने। इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!