- चौमहला/झालावाड़ (आबिद मंसूरी) 
अभिभाषक परिषद ने जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन,पूर्व में दिए गए बार को आश्वासन पर शीघ्र अमल करने की मांग,
चौमहला(झालावाड़): झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड के अभिभाषक परिषद चौमहला द्वारा जिला कलेक्टर झालावाड़ के नाम ज्ञापन दिया गया।अभिभाषक परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गत माह 10 सितंबर तारीख से न्यायालय उपखंड गंगधार की कार्यशैली और बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर कोर्ट का बहिष्कार किया हुआ था। जिसके संबध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर झालावाड़ द्वारा 3 अक्टूबर 2025 को मध्यस्थता कर शीघ्र बार की समस्याओं का निस्तारण करने जिसमें उपखंड कार्यालय के कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मचारी लगाने को कहा गया था। कारण यह था कि कर्मचारियों की उपखंड न्यायालय की फाइलों के साथ छेड़छाड़ व भ्रष्टाचार के आरोप थे। आश्वासन बावजूद भी आज तक पूर्व में कार्यरत कर्मचारी को हटाया गया न ही नए कर्मचारी लगाएं गए। जिससे न्यायिक कार्य भी प्रभावित हो रहे है और अधिवक्ता गणों में भी रोष है व अभिभाषक परिषद खुद को ठगा महसूस कर रहा है। अगर फिर भी आश्वासन को जल्द पूर्ण नहीं किया गया तो स्थानीय बार पुनः उपखंड न्यायालय कार्यालय का बहिष्कार करेगी।
 
 
 













