राजस्थान

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित l

चौमहला/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)


अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को चौमहला में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान एवं विधिक जागरूकता हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान वर्ष 2025-26 के तहत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झालावाड़ के अध्यक्ष एवं सचिव महोदय के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान अधिकार मित्र (पीएलवी) श्री संजय राठौर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों एवं विधिक संरक्षण से अवगत कराया गया। उन्होंने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007, नालसा की वरिष्ठ नागरिकों हेतु विधिक सेवा योजना 2016, एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, शोषण, जबरन श्रम जैसी समस्याओं से सुरक्षा हेतु घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना, मध्यस्थता प्रक्रिया, निःशुल्क विधिक सहायता हेल्पलाइन नंबर 15100 तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसंबर 2025) की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!